प्रमुख सचिव श्रीमती बारिक ने किया मशरूम इकाई का निरीक्षण,ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सराहा,,,


पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने मंगलवार को मगरलोड विकासखंड के एमयूसी परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत विभाग की संचालक सुश्री प्रियंका महोबिया एवं मिशन संचालक एनआरएलएम अश्वनी देवांगन भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित मशरूम स्पॉन इकाई एवं उत्पादन कार्य का अवलोकन किया। विंध्यवासिनी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे मशरूम उत्पादन कर अच्छा लाभ कमा रही हैं और उत्पादित मशरूम पास के राजिम, नवापारा एवं कुरूद बाजारों में आसानी से बिक जाता है। महिलाओं ने यह भी बताया कि बिहान योजना के तहत उन्हें ऋण और प्रशिक्षण की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, जिससे उनके कार्यों में निरंतर प्रगति हो रही है।प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने समूह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि“ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं। मशरूम उत्पादन जैसी आजीविका गतिविधियाँ न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी तैयार कर रही हैं। शासन का उद्देश्य यही है कि प्रत्येक महिला को सशक्त बनाकर उनके परिवार एवं समाज के जीवन स्तर में सुधार लाया जाए।”उन्होंने जिले में बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया और अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post