Top News

बिग ब्रेकिंग_उफनती नदी के पानी में बहा युवक,गोताखोरों द्वारा तलाश जारी


 धमतरी उफनती नदी के पानी में एक युवक डूब गया जिसकी सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई,, फिलहाल युवक नहीं मिला है और तलाश जारी है। शनिवार की शाम यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम निपाणी के पास खारून नदी में बने एनीकट से सामने आयी है।जहां उफनती हुई नदी में एक व्यक्ति के डूबने की खबर मिली जिसके बाद जिला सेनानी शोभा ठाकुर के निर्देश पर गोताखोरों की टीम वहां रवाना की गई थी साथ ही उसकी पानी में तलाश की गई मगर शाम तक वह नहीं मिला पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल बंद किया गया है,,कल सुबह फिर से रेस्क्यू किया जायेगा पानी में कौन व्यक्ति डूबा है उसका नाम पता फिलहाल अज्ञात है इस दौरान लोगो की भारी भीड़ भी मौके में जुट गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post